पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिले में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में लगातार दो सौ से ज्यादा कोविड संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को मिली रिपोर्ट में 229 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। इनमें एक सरकारी स्कूल के 12 बच्चे व एक टीचर भी शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के 1465 सैंपल्स की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 229 पॉजिटिव, 1107 निगेटिव हैं, जबकि 99 सैंपल दोबारा मांगे गए हैं। इसके अलावा 30 जनों के सैंपल नहीं मिल पाए थे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पहले जिले में 2153 संक्रमित थे। अब इसमें 229 रोगी और जुड़ गए हैं। इस लिहाज से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2382 तक पहुंच गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैलाव
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब करीब 70 प्रतिशत तक रोगी ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों से आ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में खुल रहे स्कूल भी कोविड प्रसार का एपिसेंटर बनते जा रहे हैं। बुधवार को मिली रिपोर्ट में भी मुंडा के सरकारी स्कूल के 12 बच्चे व एक टीचर संक्रमित मिले हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.