पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

27 नवंबर से शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन:136 टीमों के 2040 खिलाड़ी होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर BEO ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अनूपगढ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अनूपगढ़ के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में 66वीं छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जिसको लेकर आज सुबह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार विश्नोई और मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने स्टाफ के द्वारा तैयारियों को दिए जा रहे अंतिम रूप का निरीक्षण किया और स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रधानाचार्य निर्वाण ने बताया कि अनूपगढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को पूरे शहर के लोगों के साथ मिलकर महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पूरे शहर को महोत्सव की तरह सजाया जा रहा है। राज्य भर की टीमों का पहुंचना शुरू हो चुका हैं। टीमों की रहने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था मॉडल स्कूल तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा की जा रही है।

राज्य भर से पहुंचेंगे 2040 खिलाड़ी

अनूपगढ़ में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज रविवार से हो रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में पूरे राजस्थान से 136 टीमें इस खेल में भाग लेगी। आयोजक स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि इस खेल में कुल 2040 खिलाड़ी और कोच अनूपगढ़ पहुंचेंगे। अनूपगढ़ की पावन धरा पर खिलाड़ियों के पहुंचने पर सामाजिक संगठनों व क्षेत्र के लोगों के द्वारा सभी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था सामाजिक धर्मशालाओं, स्कूल और महाविद्यालयों में की गई है तथा खिलाड़ियों के खाने की जिम्मेदारी सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी ने ली है।

खबरें और भी हैं...