पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरींगस में हिंदू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में रविवार शाम को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ पूजा अर्चना करके शाम 6 बजे भगवा रैली काे रवाना किया गया। रैली को मठ मंदिर से रवाना किया गया। रैली रवानगी से पहले मठ मंदिर के संत महात्माओं ने भारत माता की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाए। इसके बाद भगवा ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया।
ये रहा रैली का रूट
रैली मठ मंदिर से रवाना होकर भैंरूजी मंदिर, भैरूजी मोड़, पुराना एसबीआई बैंक, सीताराम जी मंदिर, श्री श्याम मंदिर, गोपीनाथ राजाजी मंदिर, बालेश्वर मोहल्ला, आजाद चौक, सीसीए शिक्षण संस्थान स्कूल, हॉस्पिटल चौराहा, आरएसडबल्यूएम तिराहा, बीकानेर बस स्टैंड, सीताराम गौशाला, परसरामपुरिया धर्मशाला, पावर हाउस, विश्वकर्मा मंदिर, खेमका धर्मशाला, राजा पार्क होते हुए मठ मंदिर पहुंची। जहां पर महाआरती के साथ भगवा वाहन रैली का समापन किया गया।
पुलिस जाप्ता भी रहा तैनात
इस दौरान रैली का श्याम मंदिर के सामने श्याम मंदिर पुजारी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इसी तरह अनेक स्थानों पर भगवा पताकाएं लहराकर, पुष्प वर्षा, और अन्य व्यवस्थाओं के साथ रैली का राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस थाना रींगस और श्रीमाधोपुर के पुलिसकर्मी तैनात थे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समिति पदाधिकारी रणवीर सिंह झाला, सुरेंद्र बिंवाल, राकेश शर्मा बाकोलिया साखूनगढ, नितिन त्रिपाठी, संतोष कुमावत, महेश शर्मा, श्यामसुंदर सोनी, दिनेश भातरा, कौशल खेस्तिका, ज्ञानचंद प्रहलादका, वीरेंद्र शेखावत, कुलदीप सिंह शेखावत, रोहित मीणा, विजय जांगिड़, नंदकिशोर जोशी, एडवोकेट दीपक बाजिया, नितेश सोनी, अभिषेक सिंह शेखावत, रवि महरोली, अनिल कुमावत, अभय शर्मा, पियूष सोनी, अंकित जांगिड़ समेत अनेक युवा मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.