पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रींगस के भैंरू बाबा का कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार:बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, मनाकामनाएं मांगी

रींगस3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रींगस में भैंरू मोड़ पर स्थित भैंरू बाबा मंदिर में रविवार को भैंरू बाबा की प्रतिमा का पंचम नवरात्रा पर श्री कृष्ण स्वरूप में श्रंगार करके धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री भैंरू बाबा मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर ने बताया कि नवरात्रा महोत्सव पर मंदिर को सजाया गया है। प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार करके धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शनिवार रात से आने लग गए थे श्रद्धालु

मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शनिवार की रात से शुरू हो गया था। जो रविवार को दिनभर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में निर्मित तिबारियों में भजन, कीर्तन, जागरण, हवन समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम किए। साथ ही भैंरू बाबा की जोहड़ी में चरनामृत लेकर भैंरू बाबा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना क साथ मनोतियां पूर्ण होने की कामनाएं की।

साफ-सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान

कमेटी अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि नवरात्र महोत्सव पर प्रदेशभर सहित दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ मनोतियां पूर्ण होने की कामनाएं की है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दर्शन, भजन, कीर्तन, रोशनी, साफ सफाई, छाया की व्यवस्थाएं कमेटी की ओर से की गई है।