पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिठाई की दुकान में लगी आग, सामान जला-पट्टियां टूटी:ATM गार्ड ने आग के बीच से बाहर निकाला सिलेंडर; शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा

रींगस2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रींगस नगर पालिका क्षेत्र के खाटूश्यामजी मोड पर स्थित मिठाई की दुकान में सोमवार को अल सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर चौमू, खाटूश्यामजी और श्रीमाधोपुर से आई दमकल और उनके कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत ककर करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया। साथ ही एसबीआई एटीएम बैंक के गार्ड संजय शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए जलती हुई दुकान से गैस से भरा सिलेंडर निकालकर होने वाले बड़े हादसे को टाल दिया।

पुलिस ने बताया कि घनश्याम शर्मा पुत्र छिगन लाल शर्मा निवासी रींगस की खाटूश्यामजी मोड़ पर मिठाई की दुकान है। छिगनलाल रात को दुकान बंद करके घर चला गया था और दुकान के पीछे से हलवाई सो रहे थे। रात को शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। आग की सूचना पर खाटूश्यामजी, चौमूं और श्रीमाधोपुर से दमकल बुलाकर आधा घंटे बाद आग बुझाई गई।

इस दौरान दुकान में रखा सामान जल गया। साथ ही दुकान में लगी हुई पटि्टयां टूट गई।

एटीएम गार्ड शर्मा ने दिखाई हिम्मत

मिठाई की दुकान में आग लगने पर एसबीआई एटीएम गार्ड संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान में आग की लपटें बुरी तरह उठ रही थी। इस दौरान गार्ड शर्मा को दुकान में रखा हुआ गैस सिलेंडर नजर आया। जिस पर शर्मा ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उठती हुई आग की लपटों के बीच से दुकान में घुसकर सिलेंडर बाहर निकाला।

गार्ड शर्मा ने बताया कि गैस सिलेंडर से शादी समारोह के दौरान दिल दहलाने वाले हादसे हुए है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा को देखते हुए गैस सिलेंडर दुकान से बाहर निकाला गया। गैस सिलेंडर बाहर निकालने के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।