पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसीकर में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट पर हुई फायरिंग के बाद पूरे जिले में पुलिस सतर्क मोड पर आ गई है। पुलिस ने हरियाणा सीमा से सटे पाटन क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी करवाई गई है। शनिवार से शुरू की गई नाकाबंदी रात्रि को भी जारी रही। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
थानाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पाटन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई जा रही है। इस दौरान हरियाणा सीमा में जाने वाले मुख्य रास्तों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं अन्य रास्तों पर पुलिस के गश्ती दल लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाटन क्षेत्र हरियाणा सीमा व झुंझुनू जिले की सीमा से सटे होने के कारण अपराधी वारदात करने के बाद हरियाणा व झुंझुनू जिले में वापस चले जाते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसे रूकवा कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
झुंझुनू जिले की सीमा से लगे रास्तों पर,डाबला नदी, हरियाणा बॉर्डर से लगने वाले रास्तों पर पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। इसी दौरान सूचना मिली की बदमाश झुंझुनूं जिले के खेतड़ी से होते हुए हरियाणा की तरफ भागने की फिराक में हैं। सूचना मिली कि बदमाशों ने झुंझुनूं के बबाई इलाके में फायरिंग की है फायरिंग का फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस सफेद क्रेटा कार का पीछा कर रही है। बदमाश झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के बाघोली नदी के आसपास छिपे हैं। यहां झुंझुनूं और सीकर पुलिस ने शनिवार रात्रि से सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है।
पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। पाटन क्षेत्र के नीमकाथाना रोड़ पपुरना, बबाई, करमाडी, खेतड़ी जानें वाले रास्तों के साथ-साथ हरियाणा सीमा से सटे खनन क्षेत्र में भी गहनता से तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.