पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पाटन पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई:हिस्ट्रीशीटर, स्थाई वारंटी व अवैध हथियारों के मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

पाटन (राजस्थान)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाटन क्षेत्र में वांछित एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम एक हिस्ट्रीशीटर, एक आदतन और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। पाटन थानाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि विशेष टीम ने हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय, वांछित एवं आदतन अपराधियों के निवास पर दबिश दी जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. हिस्ट्रीशीटर, राकेश कुमार गुर्जर (26) पुत्र हंसराज गुर्जर निवासी बोपिया थाना पाटन जिला सीकर

2. स्थाई वारंटी, लालाराम (56) पुत्र नारायण जाति मीणा निवासी जीलो थाना पाटन जिला सीकर

3. अवैध हथियार रखने के मामले में चालान शुदा आरोपी अंकित सैन (20) पुत्र मनोज सैन निवासी नानगवास थाना पाटन जिला सीकर

4. कुलदीप (22) पुत्र मूलचंद राठी निवासी जाटवास थाना पाटन जिला सीकर को पूर्व में अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।