पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपाटन कस्बे में दुकानदार की पत्नी से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगी का शिकार हुई महिला ने रविवार को पाटन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सन्तोष देवी पत्नी हरिशंकर बंसल निवासी पाटन ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 23 मार्च को लगभग सुबह 11 बजे मेरे पास अनजान नंबरों से फोन आया और मेरे नाम से बोलकर कहा कि मैंने आपकी दुकान से 12 हजार रुपए का सामान लिया है। मैंने आपके फोन-पे में गलती से 30 हजार रुपए डाल दिए हैं। आप बाकी के 18 हजार वापस फोन पे कर दो।
इस पर 18 हजार रुपए डाल दिए। फिर उसके बाद बिना फोन काटे ही उसने मुझे कहा कि गलती से आपके खाते में मैंने 30 हजार रुपए और डाल दिए है। यह भी मुझे तुरन्त वापस डालो तो मैंने तुरन्त 30 हजार रुपए वापस डाल दिए।
उसके बाद 50 हजार का फोन पे का फेक मैसेज डाला और कहा कि आपके खाते में 50,000 हजार रुपए डाल दिए है तुरन्त पैसे डालिए। इसके बाद फोन काटकर मैंने मेरे पति से बात की आज ऐसा कौनसा ग्राहक आ गया कि बार-बार में फोन-पे से पैसे डलवा रहे हो। इस पर उन्होंने मुझे कहा कि मेरे पास तो कोई ग्राहक नहीं है।
इसके बाद महिला ने खाते में बैलेस चैक किया तो मेरे खाते में कोई बैलेंस नहीं आया। व्यक्ति ने फेक मैसेज भेजकर मुझे गुमराह कर 48 हजार रुपए की ठगी कर ली है। जिन नंबरों से कॉल आया था उन पर वापस कॉल किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.