पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय दो दिवसीय महात्मा गांधी जीवनदर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 से 28 मार्च तक सीकर के जैन भवन, बजाज रोड में आयोजित किया जा रहा हैl महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में शांति एवं अहिंसा विभाग बनाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से गांधी प्रशिक्षणार्थियों को तैयार कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर इनकी जानकारी और लाभ आमजन तक पहुंचाना है तथा पंचायत स्तर की समस्याओं को राज्य और जिला स्तर पर फीडबैक के माध्यम से अवगत कराना है।
नागा ने बताया कि शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिन सभी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से आए प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र में अतिथि वक्ता और गांधी विचारक काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर सतीश राय, गांधी विचारक धर्मवीर कटेवा और गांधी विचारक मनोज ठाकरे द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान से हुईl कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांधी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारियां दींl शाम 5:30 बजे से गांधी दर्शन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl
28 मार्च को सुबह की प्रार्थना होने के बाद सुबह 5:30 बजे सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा। सुबह 6:30 बजे से प्रातकालीन भ्रमण एवं जैन भवन से जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, सीकर में स्थित महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित कर जैन भवन तक अहिंसा मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, शहर शहर विधायक राजेंद्र पारीक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं नोडल अधिकारी राकेश कुमार लाटा, राजेंद्र सैनी, कन्हैयालाल, भंवरलाल बिजारणियां सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे l
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.