पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पुलिस थाने के पास गार्डन से बाइक चोरी:शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था युवक, CCTV में नजर आया चोर

सीकर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस कर रही चोर की तलाश। - Money Bhaskar
पुलिस कर रही चोर की तलाश।

अपने रिश्तेदार की शादी में कन्यादान देने गए युवक की बाइक अज्ञात चोर चुराकर ले गए। युवक ने गार्डन के बाहर बाइक खड़ी की उसके बाद समारोह में चला गया। लौटा तो बाइक गायब मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद में भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। पास में लगे सीसीटीवी में चोर नजर आ रहा है।

भागीरथ ने नीमकाथाना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एचडीएफसी बैंक में काम करता है। 25 नवंबर को रिश्तेदार की लड़की की शादी थी। गार्डन पुलिस थाने के पास ही श्याम पैराडाइज के नाम से है। जिसके बाद वह बाइक से गार्डन पहुंचे और गेट नंबर 2 के पास बाइक को खड़ा कर अन्दर चले गए। समारोह में हिस्सा लेने और कन्यादान देने के बाद लौटे तो बाइक गायब मिली।

भागीरथ ने बताया कि बाइक नहीं मिलने के बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर दिखाई दे रहा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश कर रहे हैं।