पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रामनवमी पर शोभायात्रा के बाद होगी महाआरती:नगर परिषद शहर में वितरित करेंगे 10 हजार आरती के किट

सीकर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरती के किट का विमोचन करते हुए नगर परिषद सभापति जीवण खां और उपसभापति अशोक चौधरी। - Money Bhaskar
आरती के किट का विमोचन करते हुए नगर परिषद सभापति जीवण खां और उपसभापति अशोक चौधरी।

सीकर नगर परिषद इस बार रामनवमी के पर्व पर रामलीला मैदान में होने वाली महाआरती के लिए शहर में 10 हजार आरती के किट वितरित करेगी। यह आरती के किट पूरी तरह से निशुल्क होंगे। जो नगर परिषद के पार्षद शहर के 10 हजार घरों में वितरित करेंगे। आज नगर परिषद सभापति जीवण खां ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।

नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि हर साल सीकर में रामनवमी के पर्व पर सीकर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। शोभायात्रा के बाद महाआरती होती है तो उसमें बहुत कम लोग मौजूद रहते हैं। ऐसे में इस महाआरती में भी हजारों लोग मौजूद रहे। इसलिए नगर परिषद सीकर ने इस बार नई पहल शुरू की है। जिसके तहत नगर परिषद शहर में पार्षदों की मदद से 10 हजार घरों में आरती के निशुल्क किट वितरित करेगा। आरती के किट में 5 दीपक, घी में लिप्त बत्तियां और एक माचिस की डिब्बी होगी।

सभापति जीवण खां ने बताया कि इस बार नगर परिषद रामनवमी से एक दिन पहले सीकर में रामलीला मैदान में ही 17 फीट के स्टील से बने धनुष और गदा का लोकार्पण करेगा। इस कार्यक्रम के बाद एक कल्चरल प्रोग्राम होगा। जिसमें देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास रामकथा और अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।

खबरें और भी हैं...