पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रेस्टोरेंट में आग से लाखों का नुकसान:काउंटर में रखा कैश भी जला, 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सीकर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आग लगने के बाद धूं-धूं कर चलता रेस्टोरेंट l - Money Bhaskar
आग लगने के बाद धूं-धूं कर चलता रेस्टोरेंट l

सीकर के रींगस इलाके में सोमवार सुबह आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात कारणों से एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

घटना रींगस के खाटू मोड़ स्थित विनायक स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट की है। अचानक अज्ञात कारणों से आग लगी। आस-पास के लोगों ने सूचना रेस्टोरेंट मालिक और पुलिस को दी। आग बुझाने के लिए खाटूश्यामजी, चौमू और श्रीमाधोपुर से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। उन्होंने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मालिक घनश्याम शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि दुकान की पट्टियां तक हिलने लगी। इसके अलावा दुकान में काउंटर में पिछले 2 से 3 दिन के हजारों रुपए का कलेक्शन भी रखा था। कैश भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फिलहाल रींगस पुलिस रेस्टोरेंट में आग लगने के कारणों की जांच करने में जुट गई है।