पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वीरांगनाओं के साथ बदसलूकी का सीकर में विरोध:एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, बोले- सरकार माफीनामा पेश करें

सीकर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ABVP कार्यकर्ता गिरफ्तारी देते हुए। - Money Bhaskar
ABVP कार्यकर्ता गिरफ्तारी देते हुए।

पिछले दिनों राजधानी जयपुर में वीरांगनाओं के साथ बदसलूकी का विरोध भले ही थम गया हो। लेकिन सीकर में सोमवार को इसका गुस्सा देखा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध में गिरफ्तारी दी।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अपमान केवल वीरांगनाओं का नहीं बल्कि शेखावाटी के हर एक सैनिक परिवार का है। सरकार को इसके लिए माफीनामा पेश करना चाहिए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ. अमित यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

नीतीश चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों राजधानी जयपुर में वीरांगनाओं ने नौकरी की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। धरने को राज्य सरकार ने पुलिस के बल पर वीरांगनाओं के साथ बदसलूकी करते हुए खत्म करवा दिया। हमारी मांग है कि सरकार वीरांगनाओं के सम्मान में माफीनामा पेश करें। इसके अलावा वीरांगनाओं की जो मांग थी, वह भी सरकार जल्द से जल्द पूरी करें।

चौधरी ने बताया कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो सैनिकों की धरती कही जाने वाली शेखावाटी के युवा जमकर विरोध करेंगे। चौधरी ने कहा कि सरकार ने केवल वीरांगनाओं का ही नहीं बल्कि शेखावाटी के हर एक सैनिक परिवार का अपमान किया है।