पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनीमकाथाना व्यापारी के साथ हुई लूटपाट मारपीट के मामले में सोमवार को नीमकाथाना के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। व्यापार महासंघ के आह्वान पर नीमकाथाना को बंद करने का निर्णय लिया गया था।
गौरतलब है कि नीमकाथाना कपिल मंडी स्थित व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल के साथ शनिवार को घर जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। व्यापारी को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
घटना के बाद से ही व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। विरोध में रविवार को व्यापार महासंघ ने मीटिंग बुलाकर नीमकाथाना बंद का आह्वान किया था, जिस पर सोमवार को नीमकाथाना कपिल मंडी सुभाष मंडी कमला मोदी मार्केट सहित नीमकाथाना के बाजार पूरे तरीके से बंद रहे। हालांकि सब्जी मंडी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल रखे हैं। रामलीला मैदान सर्किल पर सैंकड़ो व्यापारियों व महासंघ धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जता रहे हैं।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल महगोतिया ने बताया कि नीमकाथाना में व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है व्यापारी के साथ पहले भी लूटपाट की घटना हो चुकी है इसके साथ ही रंगदारी के मामले को लेकर धमकी मिली थी लगातार व्यापारी के साथ हो रही घटनाओं को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
रामलीला मैदान सर्किल पर व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। विरोध में व्यापार महासंघ के आह्वान पर नीम का थाना के बाजार पूरे तरीके से बंद है उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की और इस तरीके किस द्वारा घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन से मांग की।
व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक सुरेश मोदी धरना स्थल पर पहुँचे और व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। विधायक सुरेश मोदी उच्च अधिकारियों व सीकर एसपी से फोन पर बात की और एसपी को नीमकाथाना में बढ़ते अपराध के बारे में जानकारी दी। वही एसपी ने सात दिन का आरोपियो पर कार्यवाही को लेकर आश्वासन दिया। विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि ऐसी घटनाएं नीमकाथाना में हो रही हैं यह बिलकुल गलत है और व्यापारियों में रोष व्याप्त है ऐसी घटनाएं ओर अंकुश नही लगता हैं जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.