पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नीमकाथाना में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च:सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग

नीमकाथाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राइट टू हेल्थ के विरोध में निजी और डॉक्टरों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। नीमकाथाना में रविवार शाम साढ़े सात बजे निजी डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग को लेकर जिला अस्पताल से कैंडल मार्च निकाला।

राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग

कैंडल मार्च मुख्य मार्गों से होते हुए कपिल मंडी, सुभाष मंडी, रामजीलाल मैदान से होते हुए शहीद जेपी यादव पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया। डॉक्टरों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग की। डॉक्टरों द्वारा निकाले जा रहे इस कैंडल मार्च में अनेक महिला डॉक्टर्स भी शामिल थी। डॉक्टर ने कहा कि राइट टू हेल्थ सरकार की जिम्मेदारी है न कि प्राइवेट अस्पताल की। यह असंवैधानिक बिल है, जिससे कि डॉक्टर्स और मरीजों के बीच में द्वेष पैदा होगा। इस दौरान डॉक्टर एसोसिएशन के सभी डॉक्टर, एमबीबीएस, डेंटिस्ट, बीएएमएस, बीएचएमएस, फिजियोथैरेपिस्ट शामिल थे। महिला डॉक्टर्स ने राइट टू बिल वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी की।

यह रहे मौजूद

इस दौरान डॉ. हरबंस गोयल, बीसीएमएचओ डॉक्टर अशोक, यादव डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. एस आर मीणा समेत अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।