पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनीमकाथाना आगवाड़ी रेलवे फाटक के पास 2019 में हुई चर्चित 4 किलो 700 ग्राम सोना व स्कॉर्पियो लूट मामले में आरोपी को चार साल बाद विदेश से लौटते ही कोतवाली क्षेत्र ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना अधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि वारदात का मुख्य सूत्रधार नागौर के खुनखुना थान क्षेत्र में हमीदपुर बीनचावा निवासी आरोपी लाल मोहम्मद चार साल से सऊदी अरब में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने पूर्व में 11 आरोपियों चैनसिंह, विजय कुमार विज्जू, इकबाल उर्फ भाणू, रामस्वरूप उर्फ जवान सिंह, बलराम, देवेन्द्र उर्फ नरेन्द्र, बली मोहम्मद, इरफान, सुनील, रतन व हंसराज को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार जब्त किए गए थे।
वहीं प्रेस, टॉर्च व स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम में छिपाकर लाया गया 4 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया था। सोना सऊदी अरब से तस्करी कर लाया गया था। वारदात का मुख्य आरोपी लाल मोहम्मद विदेश से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा था। उसने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी लाल मोहम्मद से पूछताछ कर रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी लाल मोहमद सउदी अरब में रहकर सउदी से भारत आने वाले बली मोहम्मद व इरफान के द्वारा विदेश से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छुपाकर लाया जा रहा सोना करीब 4 किलो 700 ग्राम ( कीमत करीब 2 करोड़) की सूचना अपने साथी चैन सिंह को दी व चैन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लांनिग के साथ वारदात को अंजाम दिया। चैन सिंह ने अपने साथियों के साथ बली मोहम्मद व इरफान की स्कॉर्पियों गाड़ी का दिल्ली एयरपोर्ट से ही पीछा करते हुए नीमकाथाना के आगवड़ी अण्डरपास के पास शिफ्ट कार व बोलेरो कैम्पर गाड़ी को पीछे लगाकर स्कॉर्पियों गाड़ी व सोना की लूट की वारदात को अंजाम दिया व इरफान का अपहरण कर ले गये। आरोपी लाल मोहम्मद घटना के समय से ही सउदी अरब में रह रहा था।
यह था मामला
सात मार्च 2019 को सुल्तान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 5 मार्च को उसके पास मामा का फोन आया था कि 7 मार्च को उसके दो साथी आ रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनको गाड़ी से लेने पहुंच जाना। दोनों को लेकर वह 3.30 बजे आगवाड़ी रेलवे फाटक अंडरपास पहुंचा था। एक कैंपर गाड़ी आगे लगाकर आरोपियों ने लूटी की वारदात को अंजाम दिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.