पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फतेहपुर का 573वां स्थापना दिवस:सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियां, चला कविताओं का दौर

फतेहपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फतेहपुर शेखावाटी। फतेहपुर कस्बे का 573 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर रविवार 26 मार्च रात को नगर पालिका प्रशासन फतेहपुर द्वारा फतेहपुर कस्बे के होटल हवेली प्रांगण में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया।

कार्यक्रम राजलदेसर ग्राम की प्रसिद्ध ढप, चंग की टीम ने सुंदर प्रस्तुति दी। तो बांसुरी की धुन पर संदीप जांगिड़ ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। इनके अलावा कार्यक्रम में सिंगर थानु खान, प्रसिद्ध गायिका नंदिनी त्यागी शहनाज होगा भेरुजी शिक्षक मंडली द्वारा जबरदस्त प्रस्तुतियां पेश की गई।

कार्यक्रम में हरीश हिंदुस्तानी की मारवाड़ी कविताओं ने भी शानदार समा बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतीक चिन्ह के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं, कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संत श्री गुलाब नाथ जी महाराज द्वारा गणेश वंदना से की। कार्यक्रम में पहुंचे सभी कलाकारों और विशिष्ट जनों का मोमेंटो और माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताक नजमी, रामगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष दुदाराम चोहला, उप जिला कलेक्टर राकेश प्रजापत, उपखंड अधिकारी दयानंद रोहिल्ला, तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़, कोतवाली थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद खान, वीडियो सुनील कुमार ढाका,बीसीएमओ दिलीप कुलहरी, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, प्रधान शांति देवी, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा,सद्दाम हुसैन,सुरेंद्र माहेचा, पार्षद छोटेलाल माहिचा, पार्षद सुरेश चिरानिया, पार्षद बाबू चेजारा, सहित हजारों की तादाद में कस्बे के लोग मौजूद रहे।