पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफतेहपुर में कस्बे के वार्ड नबंर 49 दोलताबाद के पास गायों के चरने के लिए 100 बीघा से अधिक गोचर भूमि मौजूद है। जहां आस पास के आवारा पशु विचरण करते हैं और गांव के युवा फौज और पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ लगाते हैं। इसी गोचर भूमि में नगरपालिका द्वारा छोड़े गए गंदे पानी की निकासी के नाले के विरोध में रविवार को वार्ड के 20 से अधिक लोग आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के पास उनके निवास स्थान नागौर पहुंच कर उन्हें ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गोचर भूमि पर गंदा पानी नहीं छोड़ने को लेकर कोर्ट ने नगरपालिका को पाबंद भी कर रखा है। बावजूद उसके नगरपालिका अपनी हठधर्मिता दिखा रही है। जिस पर नागौर सांसद ने फौरन अधिकारियों से बात कर समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम और कलेक्टर को दे चुके हैं ज्ञापन
पूर्व पार्षद शीशपाल ढाका ने बताया कि पिछले 12 सालों से इस गंदे डैम के पानी को गोचर भूमि में छोड़ा जा रहा है। गोचर भूमि पर गंदा पानी नही छोड़ने को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने नगर पालिका प्रशासन को गंदा पानी नही छोड़ने के लिए पाबंद किया था। कोर्ट द्वारा पाबंद किए जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन गंदा पानी छोड़ रहा है।
इसे लेकर जिला कलेक्टर, रामगढ़ एसडीएम, फतेहपुर एसडीएम समेत पालिका प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में अगर इस गोचर भूमि के लिए हमें हाईकोर्ट भी जाना पड़ा तो हम जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भूराराम ढाका, पूर्व पार्षद शिशुपाल ढाका, पूर्णमल ढाका, कानाराम कालेर, नरेश ढाका, सुरेंद्र ढाका,संजय नेहरा, बीरबल ढाका, बंटी शर्मा, प्रवीण ढाका, देवकरण ढाका,मामराज ढाका, नेमीचंद ढाका, दिनेश प्रजापत, दिनेश, रामस्वरूप,राकेश, मदन रुहेला,वेद प्रकाश जांगिड़,सुरेश पूनिया, चिरंजी लाल मेघवाल, कैलाश सैनी, सीताराम सैनी, शंकर प्रजापत, रामचंद्र , सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.