पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रामनवमी पर निकलेगी श्रीराम शोभायात्रा:नासिक का बैंड, बाहुबली हनुमान जी होंगे आकर्षण का केंद्र

फतेहपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फतेहपुर शेखावाटी। 30 मार्च को रामनवमी का पर्व देश के कोने-कोने में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में कस्बे में गांव में रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा 31 मार्च को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगी। जिसकी तैयारियों के लिए कस्बे के युवाओं ने पिछले 15 दिनों से शुरू कर दी है। युवा हर रोज देर शाम से देर रात तक शहर के विभिन्न वार्ड और मोहल्लों सहित ग्रामीण क्षेत्र में बैठकों के माध्यम से शोभायात्रा में शामिल होने ने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार देर शाम से रात तक आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा शहर के कई वार्डों में जिसमें वार्ड नंबर 7, अमृत नाथ आश्रम, मुख्य बाजार सहित विभिन्न जगह, वार्ड वासियों के साथ बैठक कर शोभा यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया।

पुष्पवर्षा से होगा स्वागत

आयोजन समिति के कुलदीप पीपलवा ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा इस बार अद्भुत होगी। इस बार इस भव्य शोभायात्रा में नासिक का बैंड, बाहुबली हनुमान जी, विभिन्न प्रकार की झांकियां, सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं, गढ़ प्रांगण से शुरू होने वाली यह शोभायात्रा छोटा बाजार, ठलवा आश्रम, पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट बस स्टैंड,आसाराम जी का मंदिर, सिटी सेंटर होते हुए वापस गढ़ प्रांगण पहुंचेगी। शोभायात्रा के पूरे रास्ते में सैकड़ों जगह पुष्प वर्षा होगी। विभिन्न जगह राम भक्तों के लिए फलाहार, ठंडा जल, जूस की व्यवस्था भी भामाशाहों द्वारा की जाएगी।

इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अजय रिणवा एडवोकेट पंकज शर्मा विकास भास्कर, अमित तिवारी, सुरेश टिड्डा, छात्रसंघ अध्यक्ष कर्मा सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, आरके चोटियां, कुलदीप पीपलवा,नरेंद्र कुमार गुरुजी,ए आर बी स्कूल के डायरेक्टर कमल सैनी, पार्षद रामस्वरूप सैनी, जेपी गुर्जर, शिवलाल लोहरा, सहित अन्य मौजूद रहे।