पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराजसमंद जिले के रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में चराणा-गवारड़ी रोड पर पर लेपर्ड मरा मिला। रेलमगरा क्षेत्र के चराणा से गवारडी जाने वाले मार्ग पर शंकर लाल के खेत की सीमा के पास लेपर्ड का शव मिला। ग्रामीणों ने तहसीलदार डाॅ अभिनव शर्मा को इसकी सूचना दी।
इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी नाथद्वारा के देवेंद्र पुरोहित के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौका मुआयना किया। मृत लेपर्ड के गले में फंदा मिला। एक्सपर्ट ने कहा कि खेतों में जंगली सुअर व नीलगाए के लिए लगाए गए फंदे में फंसकर लेपर्ड की मौत हुई होगी।
एक्सपर्ट यह भी बोले कि हो सकता है लेपर्ड फंदे से निकलकर वहां से चला गया हो, लेकिन कुछ दूर जाकर उसकी दम घुटने से मौत हो गई। लेपर्ड की उम्र 7-8 साल के करीब बताई जा रही है। शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, बॉडी फूल गई है।
वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र पुरोहित, सहायक वनपाल तुलसी राम कुमावत, वन रक्षक गश्ती दल के सुरेश चन्द खटीक, पशु रक्षक सुरेंद्र सिंह शक्तावत, विभाग के वाहन चालक लछी राम गायरी, मेहन्दुरिया के आरआई राजेश जिनगर, चराणा गांव के पटवारी जगदीश चन्द्र खटीक मौके पर मौजूद रहे।
लेपर्ड का मौका मुआयना करने के बाद शव को वन विभाग के वाहन में रखकर पीपरडा नर्सरी पहुंचाया गया। जहां पर राजस्व व पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.