पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमेडिकल कॉलेज की ओर से सोमवार सुबह जारी की गई लिस्ट में 200 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें 18 साल की उम्र तक 34 बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ ही बांगड़ हॉस्पिटल के एक डॉक्टर व सदर थाना पाली के 02 कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा बढ़ कर 1875 तक पहुंच गया हैं। रविवार को जिले में 301 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ हैं। कोरोना गाइड लाइन पालना की लोगों को हिदायत दी जा रही हैं। इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वालों को टोका जा रहा हैं। उनसे एक हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा हैं। उसके बाद भी लोग मास्क के उपयोग को लेकर जागरूक नहीं हो रहे। सोमवार को शहर में कई जने बिना मास्क कॉलोनियों में घूमते नजर आए तो कई जने ग्रुप में बैठे दिखे। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का न के बराबद थी। ऐसे ही लोग कोरोना गाइड लाइन की अवहलेना करेंगे तो जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकना काफी मुशिकल होगा।
34 बच्चे भी कोरोना की चपेट में
सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज पाली की ओर से जारी की गई लिस्ट में 200 कोरोना पॉजिटिव में से 34 बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र 18 साल तक हैं। लगातार बच्चों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने चिंता का विषय हैं। परिजनों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बिना काम घर से बाहर न जाने दे। उन्हें मास्क का नियमित उपयोग करने के लिए टोके। बच्चे बाहर खेलकर आते हैं तो उनके हाथ सेनेटाइज करवाए।
ऐसे बड़ा जिले में कोरोना का आंकड़ा
- 7 जनवरी --- 44 पॉजिटिव - 8 जनवरी --- 31 पॉजिटिव - 9 जनवरी --- 100 पॉजिटिव 10 जनवरी --- 92 पॉजिटिव 11 जनवरी --- 81 पॉजिटिव 12 जनवरी --- 198 पॉजिटिव 13 जनवरी --- 332 पॉजिटिव 14 जनवरी (मॉर्निंग) ---- 67 पॉजिटिव 14 जनवरी (इविनंग) --- 140 पॉजिटिव 15 जनवरी (मॉर्निंग) ---- 142 पॉजिटिव 15 जनवरी (इविनंग) --- 147 पॉजिटिव 16 जनवरी (मॉर्निंग) ---- 116 पॉजिटिव 16 जनवरी (इविनंग) --- 185 पॉजिटिव 17 जनवरी (इविनंग) --- 200 पॉजिटिव
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.