पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजयपुर में नेशनल हाईवे 325 पर मंगलवार देर रात्रि को दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गईं। हादसे में एक कार में सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए। दोनों मृतक जालोर शहर के निवासी हैं। हादसा मंगलवार रात को करीब 11 बजे हुआ।
आहोर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जालोर शहर के गोडीजी वाडिया निवासी शरीफ शाह व याकूब शाह की मौत हो गई। जबकि कार में सवार जालोर शहर निवासी शाहिद शाह, साबिर शाह व शहजाद शाह घायल हो गए। घायलों का आहोर में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया, जहां उपचार चल रहा हैं।
राजस्थान में फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी
शादियों का सीजन शुरू होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठा पटक के बाद सोने-चांदी की कीमत काम होने लगी है। राजस्थान में लगातार रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच रहे सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज हुई। जिसके बाद सोना 24 कैरट 10 ग्राम 400 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 1700 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार बुधवार को जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरट सोने की कीमत घटकर 49 हजार 100 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 46 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरट 38 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 30 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 65 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.