पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बिगड़े ‘लॉ एंड ऑर्डर’,किसानों की MSP पर बीजेपी करेगी आंदोलन:25 से 31 नवम्बर तक सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रोटेस्ट

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बिगड़े ‘लॉ एंड ऑर्डर’,किसानों की MSP पर बीजेपी करेगी आंदोलन - Money Bhaskar
बिगड़े ‘लॉ एंड ऑर्डर’,किसानों की MSP पर बीजेपी करेगी आंदोलन

बीजेपी राजस्थान में 25 से 31 नवम्बर तक प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में किसानों को फसली उपज की MSP नहीं दिए जाने, गहलोत सरकार की ओर से बाजरा खरीद नहीं करने, महिला और दलित अपराध-अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन का प्लान किया है। जिसे लेकर राजस्थान बीजेपी को सभी जिला मुख्यालयों पर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी ने किसान,महिला और एससी मोर्चा को खास तौर पर बड़े आंदोलन की तैयारी करने को कहा है।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दिए हैं निर्देश

प्रदेश बीजेपी संगठन ने आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सभी जिलाध्यक्षों,जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन और आंदोलन करने को कहा है।पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यसमिति में राजस्थान में आंदोलन करने के निर्देश दिए। जिनमें राजस्थान में किसानों को एमएसपी नहीं मिलने,महिला क्राइम,दलित अत्याचार,बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर,महंगाई,वैट की रेट जैसे मुद्दे शामिल हैं।

महिला जनप्रतिनिधि ही नहीं सुरक्षित

बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर बार-बार हमले की घटना और राजधानी जयपुर में पू्र्व विधायक अमृता मेघवाल पर अटैक के मामलों को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा जाएगा। आज प्रदेश में महिलाएं ही नहीं मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री हैं,लेकिन लॉ एंड ऑर्डर उनसे सम्भल नहीं रहा है।

25 से 31 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों पर होंगे आंदोलन

बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बीजेपी सामूहिक रूप से 25 से 31 नवम्बर तक आंदोलन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों पर बड़े आंदोलन होंगे। धरने-प्रदर्शन और आंदोलन के बाद जिला कलेक्टर्स को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। दलित और महिला अत्याचार के विरोध बड़ा प्रदर्शन रहेगा।

जनता के बीच लेकर जाएंगे मुद्दे

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हम लगातार आम जनता के बीच महिला अपराधों,एससी पर अत्याचार के मुद्दे लेकर जा रहे हैं। जहां भी कोई बड़ी घटना होती है, पार्टी का डेलीगेशन भी वहां जाता है।पार्टी ने तय किया है कि 25 से 31 नवम्बर तक अभियान के रूप में ज्वलंत मुद्दों को लेकर राजस्थान भर में जिला मुख्यालयों पर आंदोलन होगा। जनता के बीच गहलोत सरकार की पोल खोली जाएगी।

खबरें और भी हैं...