पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वन्य जीव ले जाते दो गिरफ्तार:खरगोश और 180 तीतर बरामद, वन विभाग को किया सुपुर्द

मकराना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गाड़ी की सीट के नीचे मिले तीतर - Money Bhaskar
गाड़ी की सीट के नीचे मिले तीतर

मकराना पुलिस ने शनिवार सुबह गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़कर 180 तीतर पक्षी और एक खरगोश बरामद किया है। वन्य जीवों से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने दोनों आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान सुचना मिली कि मकराना में किरडोलिया तिराहे पर एक बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्ति वन्यजीव भरकर ले जा रहे हैं। इस पर वे हेड कांस्टेबल चेनाराम और अन्य पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। गाड़ियों की जांच में एक बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले। उसमे चालक ने अपना नाम भवानीपुरा निवासी उमेश सिंह (40) पुत्र सरदार सिंह और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मकराना के जामा मस्जिद निवासी जकरुद्दीन (40) पुत्र इकरामुद्दीन गेसावत होना बताया।

वन्य जीवों को ले जाने के आरोपी
वन्य जीवों को ले जाने के आरोपी

एक खरगोश, 180 तीतर मिले

पुलिस को गाड़ी की तलाशी में एक खरगोश और 180 तीतर मिले। उनके संबंध में पूछने पर वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। जिस पर दोनों व्यक्तियों को पकड़क वन्यजीवों के साथ वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस थाना पहुंचने पर थानाधिकारी ने वन्य जीवों के संबंध में अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी डीडवाना को सूचित किया। बाद में आरोपियों और वन्य जीवों को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।