पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पार्षद के बेटे ने युवक का सिर फोड़ा:रास्ते में गाड़ी को साइड देने को लेकर हुआ विवाद, लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

मकराना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मकराना में गाड़ी को साइड देने की बात को लेकर हुए मामूली विवाद में गुस्साए पार्षद के बेट ने रविवार रात को एक युवक का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी पार्षद के बेटे को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद आरोपी इमरान को हिरासत में लिया गया।

बंदी बैरक के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे वाल्मीकि समाज के लोग।
बंदी बैरक के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे वाल्मीकि समाज के लोग।

घायल युवक बसंत विहार कॉलोनी मंगलाना निवासी प्रवीण कांत (30) पुत्र मंगलचंद वाल्मीकि ने देर रात में पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मकराना में उसके मकान का काम चल रहा हैं। शाम को उसके मकान के लिए मार्बल लेकर पिकअप गाड़ी आई थी। पिकअप टंकी चौराहा के गली संख्या 2 के पास खड़ी थी। इस दौरान वार्ड संख्या 27 के पार्षद न्याज मोहम्मद सिसोदिया का पुत्र इमरान सिसोदिया वहां आया। उसने पिकअप को साइड में लगाने को लेकर प्रवीण के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर पार्षद के बेटे इमरान ने मारपीट शुरू कर दी और फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी इमरान ने प्रवीण कांत पर लोहे के सरिए से वार कर दिया। जिससे प्रवीण के सिर और चेहरे पर चोटें आई है। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। थाने में बंदी बैरक के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद आरोपी इमरान को पुलिस हिरासत में लिया गया।

खबरें और भी हैं...