पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकेन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार सुबह जोधपुर पहुंचे। अजीत कॉलोनी स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने जनसुनवाई की। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर उनसे मिलने पहुंचे। शेखावत ने भी उन्हें निराश नहीं किया और सहजता के साथ लोगों से मुलाकात की। मारवाड़ी अंदाज में उन्होंने कई लोगों के ज्ञापन देख पूछा कई लाया सा।
शेखावत आज रेल से जोधपुर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद वे जनसुनवाई में बैठ गए। उनसे मिलने के लिए लोग पहले से तैयार खड़े थे। शेखावत ने बारी-बारी से सभी से मुलाकात की। कुछ लोगों ने शेखावत को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया। शेखावत ने हाथों हाथ इन समस्याओं के समाधान को अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं कुछ लोग सिर्फ शेखावत से मुलाकात करने पहुंचे। काफी फ्रेश नजर आ रहे शेखावत आज सभी से दिल खोलकर मिले। करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने जनसुनवाई की। अब वे जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में जोधपुर संभाग में चल रही जलप्रदाय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं इंदिरा गांधी नहर का क्लोजर बढ़ने से उत्पन्न हुए हालात की भी समीक्षा करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.