पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

उदयपुरवाटी के पहाड़ीला में जंगली जानवर का आंतक:13 मवेशियों का किया शिकार, गर्दन पर किया था हमला

उदयपुरवाटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उदयपुरवाटी के पास पहाड़ीला में रविवार की रात एक किसान के बाड़े में घुसकर 13 मवेशियों को किसी जंगली जानवर ने मार दिया। चिराना पशु चिकित्सक ने भेड़ों का पोस्टमार्टम किया है। जानकारी के अनुसार पहाड़ीला के पशु पालक प्रभूराम गुर्जर के बाड़े में करीब 30-35 भेड़ बंद थी। उसने भेड़ों को चराकर घर के नजदीक अपने बाड़े को बंद कर दिया और खुद जाकर सो गया।

सुबह उठकर देखा, तो बाड़े में करीब 13 भेड़ मरी हुई थी। गांव के हरफूल सैनी ने बताया कि ज्यादातर भेड़ों की गर्दन पर हमला किया हुआ था। कुछ भेड़ों को पीछे से खाया हुआ भी था। उसने बताया कि रात को सर्दी अधिक होने से लोग अपने घरों में दुबक गए थे। हल्की बरसात होने मौसम खराब हो गया था। इसलिए किसी ने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिया। पीड़ित ने प्रशासन को मामले से अवगत करवाया, तब हल्का पटवारी और पशु चिकित्सक को मौके पर भेजा गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी बलदेव सिंह चौहान ने मरी हुई भेड़ों का पोस्टमार्टम किया। डॉ. चौहान के मुताबिक रात को किसी जंगली जानवर ने भेड़ों का शिकार किया है। ज्यादातर भेड़ों को गले से काटा गया है। आशंका बताई जा रही है कि जंगली जानवर जरख हो सकता है। पशु पालक को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। रेंजर सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक उनके पास अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है।

खबरें और भी हैं...