पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंउदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने गुरुवार को दिनभर विरोध प्रदर्शन कर रास्ता जाम करने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया सहित 19 नामजद व 300 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना इलाके में टोंकछीलरी से 19 जनवरी को गांव का वृद्ध बोदूराम सैनी अचानक गायब हो गया था। उसके परिजनों ने 20 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस की शिथिलता के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम किया था।
मामले में अब एसआई सुरेश सिंह की ओर से एकराय होकर स्टेट हाइवे रोड़ जाम कर आमजन को परेशान करने व सरकारी संपत्ति को तोड़फोड़ कर आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक साइवाड़ थाना शाहपुरा निवासी चंद्रप्रकाश सैनी, बागोरियों की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, प्रभातीलाल सैनी चिराना, बागोरियों की ढाणी निवासी कॉमरेड गौरीशंकर सैनी, नृसिंहपुरी गुहाला निवासी गोपाल सैनी, खिरोड़ निवासी राजेश कटेवा, सोटवारा निवासी राहुल, बिरोल निवासी प्रताप पूनियां, एडवोकेट श्रवण सैनी उदयपुरवाटी, गिरधरपुरा निवासी राजेंद्र राठी, सुशील सैनी उदयपुरवाटी, ढेवा की ढाणी निवासी महेंद्र सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, पहाड़ीला निवासी ताराचंद सैनी, रवि सैनी नवलगढ़, विजेंद्र सैनी टोडपुरा, एडवोकेट रतनलाल सैनी सीकर, सुभाष रूपाली टोडपुरा सहित 250-300 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.