पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पिलानी में लगातार चोरियों के आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट लाई पुलिस, 5 वारदातें कबूली

पिलानी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजनों की गैंग को पिलानी पुलिस द्वारा झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर के लाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से पिलानी में चोरी की वारदातों का सिलसिला सा ही चल पड़ा था। कस्बे के बलराम नामक व्यक्ति ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 1 दिसम्बर को परिवार किसी शादी में गया था, पीछे से घर के ताले तोड़ कर चोर 70 हजार रुपए तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी जांच के अलावा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान ही चोरी के आरोपियों के बारे में मिली सूचना पर पुलिस ने 3 जनवरी को झुंझुनूं जिला जेल से गोविंद पुत्र टिकुराम नायक निवासी लोहसाणा बड़ा, थाना दूधवा खारा जिला चूरू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद गैंग में शामिल 2 अन्य आरोपियों कृष्णकुमार उर्फ मौखिया पुत्र मनीराम नायक निवासी टमकोर, थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं व सौरभ उर्फ गोपी पुत्र लक्ष्मणराम स्वामीनिवासी लोहसाणा बड़ा, थाना दूधवा खारा जिला चूरू को भी झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।

शातिर बदमाश हैं तीनों गिरफ्तार आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पिलानी में अलग-अलग जगह चोरी की 5 वारदातें करना स्वीकार किया है इसके अलावा दूधवा खारा तथा बिसाऊ में भी चोरी की वारदातें कबूल की हैं। सभी आरोपी शातिर नकबजन हैं तथा रेकी कर सुने मकानों को निशाना बनाते हैं। इनके खिलाफ कई मामले झुंझुनूं व चूरू जिले के थानों में दर्ज हैं।