पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नगरपालिका प्रशासन और पार्षदों के बीच मैत्री मैच:40 रन से हारी पार्षदों की टीम, सर्वाधिक मुकेश कुमार ने बनाए 56 रन

पिलानी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पिलानी के दादू दीनदयाल ग्राउंड पर नगरपालिका प्रशासन एकादश और पार्षद एकादश के बीच 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में नगरपालिका प्रशासन की टीम ने पार्षद इलेवन को 40 रन से हराया। मैच का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक ने शॉट खेल कर किया।

पार्षद इलेवन ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया। नगरपालिका प्रशासन इलेवन ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 161 रन बनाए। टीम की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। जबकि पार्षद इलेवन की ओर से बॉलर नगेंद्र 'बंटी' नोवाल ने 3 विकेट चटकाए। पार्षद इलेवन की टीम बाद में खेलते हुए 19 ओवर में 121 ही रन बना पाई। टीम की ओर से राजेन्द्र नायक 'नानड़' ने सर्वाधिक 32 रन की पारी खेली। नगरपालिका प्रशासन इलेवन की ओर से आशीष भाटिया ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तथा गुलाब सिंह शेखावत ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने विकेट के पीछे 3 कैच भी लपके। बेहतरीन खेल के आधार पर मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ये थी दोनों टीमें

नगरपालिका प्रशासन इलेवन में ईओ भरत कुमार हरितवाल (कप्तान), सुनील पूनिया, मुकेश कुमार, अमित कस्वां, प्रदीप कुमार, आशीष शर्मा, लक्ष्मीकांत, अरविन्द योगी, आशीष भाटिया, विरेन्द्र कुमार, गुलाब सिंह शेखावत शामिल थे।

पार्षद इलेवन में ओमप्रकाश स्वामी (कप्तान), नबील खान, राजकुमार नायक, राजेंद्र नायक नानड़, नगेंद्र बंटी नोवाल, चंदन कुमावत, विकास जाखोदिया, विशाल नायक, विनोद पटवारी, संतोष सैनी, पंकज भोमिया शामिल थे। एंपायर की भूमिका पीटीआई राजकुमार नायक ने निभाई।

ये रहे मौजूद

मैच के दौरान पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, सुनील पंडित, विष्णु सैनी, सुभाष, सलीम, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, भरत सिंह, समंदर सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...