पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपिलानी में बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट का 93वां स्थापना दिवस व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शारदा पीठ के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर थे। बीईटी और बिट्स के संस्थापक जीडी बिरला की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया तथा छात्राओं के स्वस्ति वाचन के बाद समारोह विधिवत प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की श्रृंखला में बिरला शिक्षण न्यास के सभी स्कूलों बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला शिशु विहार, बिरला पब्लिक स्कूल, बिरला स्कूल पिलानी, बीपीएस श्री गंगानगर तथा बीपीएस किशनगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदा की स्तुति तथा संस्थान के कुलगीत का सामूहिक गायन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यालयों के सांस्कृतिक ग्रुप्स द्वारा नृत्य और गायन की विभिन्न मनोहारी प्रस्तुतियां भी दी गई। जिनके माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक का कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अवलोकन किया।
स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिलानी जैसा छोटा कस्बा आज अगर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है, तो यह बिरला परिवार की दूरदर्शिता और इस क्षेत्र के प्रति उनके लगाव का ही प्रतिफल है। कार्यक्रम में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने विद्यार्थियों के अलावा उत्कृष्ट परिणाम देने वाले स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में बिरला विज्ञान संग्रहालय के निदेशक डॉ. वीएन धौलाखंडी, बीईटी पीआरओ कर्नल शौकत अली, प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार डालमिया तथा न्यास के अन्य पदाधिकारी, कैप्टन आलोकेश सेन, पवन वशिष्ठ, धीरेंद्र सिंह, बबिता सिंह सहित सभी स्कूलों के स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
समारोह के अंत में बिरला बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने सभी अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.