पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

225 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित:गेस्ट बोले- टारगेट सेट करें, हार्ड वर्क से सफलता जरूर मिलेगी

झुंझुनूं2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
225 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

झुंझुनूं में खलीफा वेलफेयर सोसायटी की ओर से नूर संस्थान गेस्ट हाउस में बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस दौरान लगभग 225 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीकर के एक्सईएन अमजद खान थे। अध्यक्षता मुंबई प्रवासी हाजी सिराज अहमद कुरैशी ने की।

डॉक्टर मोहम्मद अशफाक ने बताया कि सोसायटी का प्रदेश में पहला सम्मान समारोह आयोजित किया है। सम्मान से बच्चों को मोटिवेशन मिलेगा, उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए लक्ष्य कहा कि लक्ष्य बनाए, मेहनत करें सफलता जरूरी मिलेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीईओ अनवर अली कुरैशी, एजीएम बीएसएनएल रशीद अहमद, प्रधानाध्यापक युनुस अली कुरैशी, नासिक प्रवासी मुस्लिम शेख, पुणे प्रवासी रशीद अहमद, प्रधानाचार्य खुर्शीद अहमद थे। आए हुए अतिथियों ने शिक्षा के प्रचार प्रसार व समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने पर जोर दिया।

इस दौरान अयूब भाटी, डॉ. अयूब कुरैशी, तनवीर अहमद बीकानेर, रशीद अहमद झुंझुनूं, कयूम अली बीदासर, मोहम्मद सलीम, डॉ. मोहम्मद अशफाक, डॉ. नदीम अखतर, मुश्ताक अहमद कासमी, हाजी मोहम्मद हुसैन, एडवोकेट अब्दुल सत्तार, लियाकत अली, अब्दुल जब्बार, बिलाल अहमद, मोहम्मद ओवेश, शफीक अहमद, इदरीश अली सहित सहित प्रदेश के सात आठ जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावकों ने भाग लिया।