पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ACB ने 3 साल में 23 पर कसा शिकंजा:झुंझुनूं में रिश्वत लेने में पुलिस आगे; 8 को रंगे हाथ पकड़ा

झुंझुनूं4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस घूस लेने में अव्वल - Money Bhaskar
पुलिस घूस लेने में अव्वल

झुंझुनूं जिले में पुलिस घूस लेने में सबसे आगे है। जिले के पिछले 3 साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एसीबी ने 3 साल में 23 रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। इनमें से आठ पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

ACB के आंकड़ों के अनुसार पुलिस के बाद शिक्षा व राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामले जिले में हुए है। साल 2020 में जी.एस.टी कार्यालय सीकर में कार्रवाई की। अधीक्षक अक्षय शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। एक दलाल को पकड़ा।

साल 2021 में चिड़ावा के एडीजे कोर्ट में कार्रवाई हुई। PP खादिम हुसैन को 55 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही एक टाइपिस्ट को पकड़ा। वर्ष 2022 में झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई की, खेतड़ी पीएचईडी के एक्सईएन और उसकी पत्नी को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता से बकाया 5.54 लाख रुपए के बिल को पास करवाने के एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। झुंझुनूं की बास नानक की पटवारी सुशीला को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। केसीसी के नाम पर किसान से पांच हजार मांगे। चार हजार रुपए की रिश्वत के साथ झुंझुनूं एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जिले में एसीबी के दर्ज प्रकरण

साल202020212022
पुलिस242
शिक्षा100
पंचायत200
राजस्व222
परिवहन100
नगर परिषद110
जीएसटी100
खनन विभाग100
पीएचडी100