पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रेलवे स्टेशन अधीक्षक पर धारदार हथियार से हमला:टिकट काउंटर से 61 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार

नवलगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक पर शुक्रवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार हथियार से हमला कर करीब 61 हजार रुपए टिकट काउंटर से लूटकर फरार हो गया। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात 8.30 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेशसिंह के चेंबर में घुसकर धारदार हथियार से हमलाकर दिया, इसके बाद दिनेश सिंह लहुलूहान होकर नीचे गिर गए।

इस दौरान हमलावर टिकट काउंटर से 61 हजार रुपए लूटकर ले गया। धारदार हथियार से वार के चलते दिनेशसिंह सिर में गंभीर चोट आई है। साथी कर्मचारी घायल स्टेशन मास्टर को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार हमलावर रेल से फरार हुआ है। पुलिस के अनुसार हमलावर ने दिनेश सिंह के सिर पर धारदार हथियार से आठ-10 वार किए, जिसके कारण दिनेश सिंह लहुलूहान होकर नीचे गिर गया, इसके बाद स्टाफ व वहां पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व जीआरपी ने मौके से हमलावर व वारदात के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। वहां पर मौजूद लोगों व स्टाफ के लोगों से हमलावर के हुलिए के बारे में कुछ जानकारी मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावर करीब 61 हजार रुपए लूटकर ले गया, हालांकि यह राशि कम या ज्यादा हो सकती है। जिला अस्पताल के पीएमओ डाॅ. सुरेश भास्कर व डाॅ. विजय असवाल ने बताया कि दिनेशसिंह की हालत खतरे से बाहर है।

नवलगढ़ सीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि हमलावर के हुलिए के बारे में जानकारी मिली है। हुलिए के बारे में जीआरपी को बता दिया गया है, वैसे यह मामला जीआरपी के अधीन आता है, हालांकि पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। धारदार हथियार चाकू भी हो सकता है।

,

खबरें और भी हैं...