पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नवलगढ़ में पानी भरने से आम रास्ता बंद:वार्ड 7 के लोग हो रहे परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

नवलगढ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नवलगढ़ के वार्ड सात में बारिश का पानी भरने से रास्ता बंद हो गया, जिसके कारण वार्डवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार विशेष बच्चों की संस्था आशा का झरना के पास रविवार को हुई बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया, लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया। वार्ड के लोगों ने बताया कि इस रास्ते से बारिश का पानी डेराना में एकत्रित होता है, लेकिन पानी निकासी के उचित इंतजाम नहीं होने के कारण बारिश का पानी इस रास्ते में जमा हो जाता है, जिसके कारण लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है।

तेज बारिश होने पर कई दफा बारिश का पानी आशा का झरना में घुस जाता है, जिसके कारण संस्था को कई दफा नुकसान भी हो गया है। वार्डवासी कई दफा पालिका प्रशासन से इस बारे में शिकायत दर्ज करा चुके है, लेकिन अभी तक ठोस इंतजाम नहीं हो पाए। कुछ दिनों पहले पार्षद आमीन सैयद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री से मुलाकात कर बारिश के पानी की निकासी की मांग की थी, जिस पर शोयब खत्री ने जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था। पार्षद आमीन सैयद ने बताया कि नगरपालिका की ओर से पानी निकासी करने के प्रयास किए जा रहे है।

खबरें और भी हैं...