पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

NMMS एप पर हाजिरी लगाने में हो रही परेशानी:मनरेगा मजदूरों में पनपा रोष, व्यवस्था में जल्द सुधार की मांग

नवलगढ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मनरेगा मजदूरों की हाजिरी एनएमएमएस एप पर दिक्कत आ रही है। हाजिरी नहीं लगने से मनरेगा मजूदरों में भी रोष पनपने लगा है। इस बारे में शनिवार को पूर्व सरपंच संजीव कुमार तोगड़ा व युवा नेता कपिल एचरा ने जिला परिषद के सीईओ को इस बारे में शिकायत भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी है।

शिकायत के अनुसार देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना मनरेगा में केंद्र सरकार द्वारा एनएमएमएस से हाजिरी लगाने के लिए आदेश जारी किए गए है, यह कदम स्वागत योग्य है तथा मनरेगा में भ्रष्टाचार भी कम होगा, लेकिन फिलहाल यह एप सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। केंद्र सरकार ने यह आदेश जल्दबाजी में जारी कर दिए। इस एप पर 15 दिन पखवाड़े की केवल 5 या 7 दिन की ही हाजिरी अपलोड हो पाती है, बाकी दिन लेबर काम करती है, लेकिन उनकी हाजिरी नहीं लग पाती है।

पंचायत समिति की ओर से इस एप पर अपलोड हाजिरी का ही भुगतान किया जाता है। ऐसे में मजदूरों में रोष पनपने लगा है। मजदूर काम करने के लिए तो आ जाता है, लेकिन सुबह 11 बजे तक उस मजदूर की हाजिरी अपलोड नहीं होती है, ऐसे में मजदूर को वापस भेज दिया जाता है, इससे मजदूरों में रोष पनपने लगा है। इसलिए जब तक एप सही ढंग से काम नहीं करे, उतने दिन तक ऑफ-लाइन व नेट डॉट कॉम से हाजिरी लगाने की छूट मिलनी चाहिए, ताकि मजदूरों को पूरा भुगतान किया जा सके।

सरकार ने इस व्यवस्था को सही नहीं किया, तो मनरेगा मजदूरों को आंदोलन करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...