पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रेलवे स्टेशन अधीक्षक पर हमला करने का मामला:आरोपी टीसी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठी मांग

नवलगढ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नवलगढ़ रेलवे स्टेशन - Money Bhaskar
नवलगढ़ रेलवे स्टेशन

नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक पर रेलवे के ही टीसी ने ही हमला किया था। आरोपी को जीआरपी सीकर ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी सीकर के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी रेलवे के टीसी मुकेश गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकेश लक्ष्मणगढ़ तहसील के यालसर गांव का रहने वाला है।

शुक्रवार को किया था हमला

घटना का जायजा लेने के लिए शनिवार को लक्ष्मण सिंह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी जुटाई। आरोपी मुकेश ने शुक्रवार की रात 8.30 बजे रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश सिंह के चेंबर में घुसकर हथौड़ी का वार कर दिनेश सिंह को घायल कर दिया था। सिर में गंभीर चोट आने से दिनेश सिंह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए थे। इस दौरान हमलावर टिकट काउंटर से 65 हजार 660 हजार रुपए निकालकर ले गया। आरोपी सीकर जा रही ट्रेन में बैठकर फरार हो गया। जीआरपी ने कुछ देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीकर जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनेश सिंह को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। दिनेश सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई है और 30 टांके आए है। दिनेश सिंह का जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपी मुकेश गढ़वाल
आरोपी मुकेश गढ़वाल

यह था पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 8.10 बजे दिनेश सिंह ऑन ड्यूटी थे। गाड़ी मूवमेंट होने के बाद ऑफ ड्यूटी होने वाले थे। आशुतोष चौधरी स्टेशन अधीक्षक दिनेश सिंह के ऑफ ड्यूटी होने के बाद ऑन ड्यूटी होने वाले थे। गाड़ी आने पर आशुतोष और पीएम रविंद्र कुमार बाहर आ गए और गाड़ी वॉच करने लग गए। इस दौरान दिनेश सिंह अपने चेंबर में अकेले थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। आवाज सुनकर वे दौड़े, इस दौरान अज्ञात गाड़ी में बैठकर भाग लिया। दिनेश सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई। मुकेश ने हथौड़ी से दिनेश सिंह पर हमला किया था।

मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक पर भी हमला करने का किया था प्रयास

22 जनवरी को सीकर रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ओमप्रकाश आर्य को भी एक अज्ञात व्यक्ति ने शराब के नशे में काउंटर के पास आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर वह मारने के लिए उतारु हो गया। शोर होने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी को पकड़ लिया। यहां पर भी आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर भी आरोपी ने ओमप्रकाश पर हथियार से हमला किया था। लेकिन ओमप्रकाश के कोई चोट नहीं आई थी। हालांकि इस मामले को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठी मांग

इस मामले के बाद रेलवे स्टेशनों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठी है। सीकर, झुंझुनूं और नवलगढ़ में किसी भी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए है। ऐसे में रेलवे यात्रियों और रेलवे की सुरक्षा पर भी खतरा है। अगर रेलवे स्टेशन पर कोई घटना घटित हो जाए तो कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए।

खबरें और भी हैं...