पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन:छात्रों ने एक से बढ़कर एक दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भामाशाहों को किया सम्मानित

चिड़ावा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चिड़ावा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल अरड़ावता का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजीत सिंह ओला थे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा से उत्थान होता है और इसके लिए विभिन्न माध्यम से मदद करने वाले भामाशाहों का योगदान अविस्मरणीय होता है।

भामाशाह हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। विशिष्ट अतिथि कर्नल अर्जुन सिंह बुडानिया, पूर्व प्रधानाध्यापक सीताराम सैनी, उम्मेद अली खां थे। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

राजकीय स्कूल में भामाशाहों को किया सम्मानित
राजकीय स्कूल में भामाशाहों को किया सम्मानित

इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. कंचन डांगी ने स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के 111 बच्चों को जूते और जुराब भेंट किए। अध्यापिका सुमन सूरा ने विद्यालय के विकास के लिए 11हजार रुपए का नकद सहयोग किया। वहीं भामाशाह विजय सिंह थाकन ने स्कूल के 51 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इसके अलावा कई अन्य भामाशाहों ने भी वार्षिकोत्सव पर स्कूल को सहयोग किया।

स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के 111 बच्चों को जूते और जुराब भेंट किए
स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के 111 बच्चों को जूते और जुराब भेंट किए

संस्था के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सीमा कुल्हार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. कंचन डांगी किया।

खबरें और भी हैं...