पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचिड़ावा शहर में वार्ड 38 के संतरा कुंज में नवलगढ़ थाने में कार्यरत एएसएआई प्रदीप शर्मा का सम्मान किया गया। यह सम्मान सज्जन धानूतावाला की अध्यक्षता में सागरमल सरबती देवी स्मृति संस्थान की तरफ किया गया। इस दौरान साफा, शॉल ओढ़ाकर शर्मा का अभिनंदन किया गया।
पहले भी हो चुके सम्मानित
संस्थान के संयोजक स्टेट अवार्डी टीचर अनिल अनमोल ने बताया कि पुलिस में उत्कृष्ट सेवा के लिए शर्मा कई बार सम्मानित हो चुके है। गणतंत्र दिवस पर भी नवलगढ़ उपखंड स्तर पर भी सम्मानित हुए है। शहर के लिए ये गौरवान्वित करने वाली बात है।
ये रहे मौजूद
इस अभिनंदन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त संभागीय शिक्षा अधिकारी कैलाश चतुर्वेदी, श्याम सुंदर सिंघाना, सुरेश शर्मा सुलताना, रोहिताश्व बदनगढ़िया, अरुण शर्मा, ऑडिटर मोहित शर्मा, व्यवसायी सुरेश शर्मा सिरसा, केशर देव शर्मा सूरजगढ, रिटायर्ड नेवी अफसर गजेंद्र, कपड़ा व्यवसायी सुरेश शर्मा, रमेश भार्गव सिंघाना, सुमित सोनी सुलताना, अशोक जांगिड़, लक्ष्मण सिंह, सुरेश सैनी, कॉटन ब्रोकर अशोक कुमार, शीशराम सैनी, राजू खुडानिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.