पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचिड़ावा में हत्या के मामले में 4 साल से फरार एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार परिवादी विद्याधर निवासी भोलू की ढाणी तन ओजटू ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी कि 10 सितंबर 2019 को दोपहर बाद करीब दो बजे उसका पुत्र घर से बाजार जाने की कहकर निकला था। चिडावा कॉलेज ग्राउंड के पास जैसे ही विक्रम पहुंचा तो जोगेन्द्र पुत्र इन्द्राज लमोरिया, उसका भानजा जलेसिंह, जोगेन्द्र की बहन मंजू का पति निवासी दगडौली हरियाणा, इन्द्राज का दामाद नारनौद निवासी विनोद ने मिलकर विक्रम को डीआई जीप में पटक लिया और अपने खेत में ले जाकर विक्रम को बांधकर लाठियों व सरियों से गंभीर मारपीट की।
हाथ, पांव व सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान खेत में पहले से महेन्द्री पत्नी इन्द्राज लमोरिया, रचना पत्नी जोगेन्द्र, इन्द्राज पुत्र रिछपाल थे और मारपीट करने में शामिल थे। गंभीर चोट लगने पर विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद विक्रम का शव इन्द्राज पुत्र रिछपाल के खेत में बाजरे की फसल में मिला।
लव मैरिज बनी हत्या की वजह
रिपोर्ट में विद्याधर ने बताया कि 14 मई 2018 को उसके लड़के विक्रम ने हमीरी निवासी अनिता से लव मैरिज की थी, जो जोगेन्द्र पुत्र इन्द्राज लमोरिया की सगी साली है। मेरे बेटे विक्रम ने जब से लव मैरिज की तब से जोगेन्द्र व उसकी पत्नी रचना, जोगेन्द्र का भान्जा जलेसिंह मेरे बेटे विक्रम से रंजिश रख रहे थे। जब भी विक्रम इन लोगों से मिलता था तब से ये लोग विक्रम को जान से मारने की धमकी देते थे। जोगेन्द्र अपनी साली अनिता का विवाह भांजे जलेसिंह से करवाना चाहता था और अनिता ने मेरे बेटे विक्रम से लव मैरिज कर ली। इस बात से जोगेन्द्र, रचना और जिलेसिंह बेहद खफा थे। इस लव मैरिज करने की बात को लेकर ये लोग विक्रम से रंजिश रखते थे तथा इसको मारने की फिराक में थे। इस रंजिश के चलते इन लोगों ने विक्रम की हत्या की।
पहले भी की थी मारपीट
इससे पहले भी जोगेन्द्र ने उसके छोटे बेटे मनोज से मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली थी। इसका मुकदमा भी कोर्ट में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मामले में इन्द्राज, जोगेन्द्र, अंकित कस्वां, महेंद्री देवी, जिले सिंह और रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया और सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मामले में अभियुक्ता रचना देवी फरार चल रही थी। जिसकी तलाश भोलू की ढाणी, ओजटू, इश्कपुरा, झुंझुनूं, राजस्थान और हरियाणा में संभावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन अभियुक्ता शातिर व चालाक किस्म की होने के कारण पुलिस गिरफ्त से दूर थी और बार बार अपना ठिकाना बदल रही थी। एसपी ने रचना देवी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया।
बगड़ के नारनौद के खेतों से गिरफ्तार
रचना देवी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर तलाश की गई। मामले में साईबर टीम की सहायता भी ली गई। 29 जनवरी 23 को आसुचना अधिकारी अमित सिहाग को सूचना मिली कि रचना देवी बगड़ के गांव नारनौद के खेतो में हैं जो कही बाहर जाने की फिराक में है। जिसकी तलाश के लिए सीआई इंद्रप्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम ने नारनौद के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया और अभियुक्ता रचना देवी को महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.