पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बाबा के मंदिर जाने के रास्ते पर दुकानदारों का अतिक्रमण:सार्वजनिक शौचालय और प्याऊ तक नहीं पहुंच पाते लोग, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ी परेशानी

रामदेवरा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामदेवरा कस्बे में लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग को दुकानदारों ने अतिक्रमण कर संकरा कर दिया है। जिसके कारण वाहन मंदिर तक नहीं पहुंच पाते है। वहीं श्रद्धालुओं को भी आवागमन में परेशानी हो रही है।

वीआईपी रोड कस्बे में स्थित पुलिस चौकी से मंदिर तक जाती है। अतिक्रमण की वजह से कोई वाहन मंदिर तक नहीं पहुंच पाता है। मंदिर रोड़ पर सार्वजनिक शौचालय और प्याऊ बनी हुई है, लेकिन दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पोकरण तहसीलदार रणछोड़दास ने कहा कि रामदेवरा ग्राम पंचायत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। वीआईपी सड़क पर अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी ने कहा कि वीआईपी रोड पर अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं उनको पाबंद भी किया जाएगा।