पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंधार्मिक स्थली रामदेवरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 को पोकरण रोड़ से जोड़ने के लिए सड़क मार्ग का निर्माण करवाया गया है और इस सड़क के चारों तरफ सैकड़ों की संख्या में गड्ढे बने हुए हैं, जो अब हादसे का कारण बन सकते है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा रामदेवरा में नेशनल हाईवे पर स्थित रामदेवरा थाना के पास से पोकरण रोड़ को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का निर्माण अभी हाल ही में हुआ है।
इस सड़क मार्ग के आस पास सैकड़ों की संख्या में गड्ढे थे, जो अवैध खनन के कारण खोदे गए हैं और विभाग के द्वारा सड़क बनाने के बाद सड़क के किनारे पर और सड़क पर डामर के नीचे उपयोग में लेने के लिए मिट्टी को भी वही से उपयोग में लिया गया। इससे सड़क के पास में और गड्ढे बन गए। ऐसे में विभाग की लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है।
2 किलोमीटर लंबी है सड़क
विभाग के द्वारा निर्मित यह सड़क मार्ग करीब दो किलोमीटर तक लंबा है और इस सड़क मार्ग पर सड़क के दोनो तरफ़ एक किलोमीटर तक बने गड्ढों के कारण खाई बन गई है। ऐसे में सड़क किनारे से अगर कोई छोटा वाहन भी निकला, तो बड़े हादसे का कारण बन सकता है। विभाग के द्वारा सड़क को ऊंचा लेने के लिए सड़क के पास ही जेसीबी से मिट्टी को डालकर सड़क बनाई गई। ऐसे में उस क्षेत्र में बारिश के दिनो में स्थिति और ख़राब होगी। रात में उस सड़क मार्ग पर घना अंधेरा होने पर वाहनो के द्वारा साइड देने पर भी कोई हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
इनका ये कहना
इस सड़क मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान बनाए गए गड्ढों की ज़िम्मेदारी हमारी है उसके अलावा अगर दूसरे गड्ढे बने है तो उसमें विभाग ज़िम्मेदार नही है। मैं एक्सएन से बात करके मामले की जानकारी लेता हूं।
हरीसिंह राठौड़, एसई, पीडब्ल्यूडी, जैसलमेर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.