पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सूर्य सप्तमी महोत्सव:सिवांची मालानी की ओर से  समाज के मंदिर में सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज सिवांची मालानी की ओर से समाज के मंदिर में सोमवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विधिवत सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। जो सदर बाजार से रवाना होकर गांधी चौक होते हुए वापिस मंदिर पहुंची। जहां सिवांची मालानी अध्यक्ष सुमेरमल ने समाजबंधुओं को समाज की कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने की बात कही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां अर्पित की। लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया। सिवाना मंदिर गादीपति नृत्य गोपालराम महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। संचालन मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...