पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हादसा:पत्थर पटिट्यों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक घंटा यातायात प्रभावित

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बालोतरा-पचपदरा मेगा हाइवे पर सोमवार सुबह पचपदरा कस्बे में पत्थर पटि‌ट्यों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली गड्‌ढों में अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। आकळी से छींणे भरकर चालक ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर पचपदरा कस्बे से गुजर रहा था। इस दौरान डाक बंगला जरीब से पहले हाइवे पर हो रखे गड्‌ढों में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। पटिट्यां सड़क पर बिखरने से हाइवे पर एकबारगी जाम लग गया। सूचना पर पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु करवाया। बाद में श्रमिक बुलाकर पटि्टयों को हाइवे से किनारे करवाकर ट्रेक्टर-ट्रॉली को हटाया गया।

खबरें और भी हैं...