पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल में खूहड़ी गांव में आयोजित होने वाली संगीत संध्या का वेन्यू बदल दिया गया है। अब डेजर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन 4 फरवरी की शाम का आयोजन जैसलमेर शहर में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा। जिला प्रशासन ने सोमवार को इसका नया कार्यक्रम चार्ट जारी करके इसकी जानकारी दी। अब लोक कलाकार गाजी खान बरना की डेजर्ट सिंफनी, रघु दीक्षित और अतरंगी बैंड के सभी कार्यक्रम शहर में ही होंगे। बताया जा रहा है कि डेजर्ट नेशनल पार्क और ईको सेंसेटिव जोन का हवाला देते हुए डेजर्ट नेशनल पार्क के जिला फॉरेस्ट ऑफिसर द्वारा कलेक्टर को भेजे गए खत को देखते हुए ये डीसीजन लिया गया है।
खूहड़ी के निवासियों में रोष
खुहड़ी से जिला प्रशासन द्वारा डेजर्ट फेस्टिवल का अचानक वेन्यू चेंज कर देने से लोगों में काफी रोष है। खुहड़ी में 25 रिसोर्ट हैं जहां हर साल सैलानी आते हैं। रिसोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पंसारी का कहना है कि पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता ने साल 2018 में खुहड़ी को भी डेजर्ट फेस्टिवल में शामिल करवाने की पहला की थी। जिससे यहां के लोग और पर्यटन व्यवसायी काफी खुश हुए थे लेकिन इस बार अचानक वेन्यू बदल लेने से उन लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि हमने हर साल की तरह इस साल भी काफी तैयारियां कर ली थीं। हमने झाड़ियों की साफ सफाई से लेकर ड्यून्स को भी साफ करवाया। इसके साथ कई गेस्ट की हमने बुकिंग भी की। अब सब गड़बड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह से तो खुहड़ी का विकास कैसे होगा।
अब केवल एस्ट्रोनोमी का होगा कार्यक्रम
अब खुहड़ी के कार्यक्रमों में ऊंट सफारी के साथ साथ जयपुर से आई एक टीम टेलीस्कोप से रेत के टीलों में तारे दिखाने का काम करेगी। जो लोग भी रात को तारों की फोटोग्राफी और उनको नजदीक से देखने के शौकीन है वे इस कार्यक्रम को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक देख सकेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.