पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रेलवे कर्मचारी:रेलवे कर्मचारी ने सामान चोरी कर कबाड़ी को बेचा, दो गिरफ्तार, माल बरामद

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जैसलमेर में एक रेलवे कर्मचारी द्वारा ही अपने विभाग की संपति को चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार थईयात हमीरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक संख्या 119 पर रेलवे का लोहे का सामान पड़ा था। फाटक पर ही कार्यरत पॉइंट्समैन द्वारा 28 जनवरी को लोहे का सामान कबाड़ी वाले के साथ पार करवा दिया। जिसके बाद 29 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल को चोरी की वारदात की सूचना मिली। रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक प्रभारी जैसलमेर ने सब इंस्पेक्टर सोमवीर चौधरी, हैड कांस्टेबल बसंत कुमार व कांस्टेबल विपिन कुमार की टीम का गठन किया। टीम द्वारा मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की। सब इंस्पेक्टर सोमवीर चौधरी ने बताया कि लोहे की एक फेंसिंग 55 किलो वजन व 1 किलो वजन का चैनल चुरा लिया गया। जांच में सामने आया कि रेल संपत्ति चोरी में रेलवे के कर्मचारी पॉइंट्समैन ताराचंद शामिल है। ताराचंद ने मौका देखकर कबाड़ी को मौके से ही सामान बेच दिया।

खबरें और भी हैं...