पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए विभिन्न निर्देश:जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को मिले अधिक से अधिक लाभ: डाबी

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाबी ने समीक्षा बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत चल रहे विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इन कार्यों को समय पर सफलतापूर्वक क्रियान्विति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डाबी ने जल जीवन मिशन, निशुल्क जांच एवं दवा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत बुक किए जाने वाले पैकेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए विभिन्न कनेक्शन एवं जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने, सामाजिक पेंशन योजना, राजीविका, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए पेंडेंसी खत्म करने एवं आमजन को अधिकाधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। उन्होंने उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों के समन्वय से अंतिम स्तर तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी बिजली की सुचारु आपूर्ति के बारे में चर्चा करते हुए डिस्कॉम के अधिकारियों को मरु महोत्सव से पूर्व बिजली की सुचारु आपूर्ति के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएचईडी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को टीम वर्क के रुप में काम कर विभिन्न प्रगतिरत कार्यों की सफल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को साप्ताहिक विजिट के दौरान आवंटित क्षेत्र के विद्यालयों में बाल गोपाल योजना की मॉनिटरिंग करने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने सिलिकोसिस जागरुकता, सुरक्षा केम्प, अवैध खनन पर कार्रवाई, पशुपालन विभाग के अंतर्गत टीकाकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निवारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमाराम जरमल, सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...