पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नियमितीकरण की मांग:पंचायत सहायक 2 को करेंगे विधानसभा का घेराव

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायक 2 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे। पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष अलादीन चानिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था। राज्य सरकार द्वारा सिर्फ संविदा नियम बनाकर फिर से नए सिरे से संविदा में ही उलझा दिया है। जिलेभर के पंचायत सहायकों में गहरा रोष व्याप्त है। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी व संभाग अध्यक्ष सावल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 2 फरवरी को 22 गोदाम से विधानसभा तक रैली निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। संघ के प्रवक्ता जीवनसिंह ने बताया कि संघ के महासचिव ने सभी ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रत्येक ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में पंचायत सहायकों को जयपुर चलने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है।

खबरें और भी हैं...