पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भव्य जागरण:पाबू राठौड़ मंदिर पर पड़ एवं जागरण का आयोजन

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाबू राठौड़ मंदिर में रविवार को पड़ व भव्य जागरण का आयोजन किया गया। सोमवार को सुबह प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस आयोजन में अखंड ज्योति दीपक करियाप धाम पोलजी की डेरी जैसलमेर से लाई गई। आयोजनकर्ता मोकमसिंह धारवी ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर कपूरिया मठ के महंत वीरम पुरी, आसरी मठ महंत त्रिलोकनाथ, मोढ़ा मठ के महंत प्रेमपुरी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रभारी तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली, जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...