पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हल्की बरसात की संभावना:अब मौसम होगा साफ, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना से सर्दी का असर होगा कम

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जैसलमेर में रविवार को हल्की बरसात की संभावना थी। लेकिन रविवार को बरसात नहीं हुई। इसके बाद अब मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम पूरी तरह से साफ होना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद आगामी दिनों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में तापमान बढ़ने से सर्दी के असर में कमी आने की पूरी उम्मीद है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.4 व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन आगामी दिनों में दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर खत्म होना शुरू हो जाएगा। यदि सामान्य रूप से बात करे तो अब सर्दी के दिन लद गए है। हालांकि तापमान में एकाएक बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम परिवर्तन होने से सर्दी का असर कम होना शुरू हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...